India vs West Indies : Virat Kohli 6 runs away from creating T20I World Record | वनइंडिया हिंदी

2019-12-11 196

India vs West Indies : Virat Kohli 6 runs away from creating T20I World Record. Virat Kohli the captain of the Indian cricket team has also been a tremendous player in T20I cricket in terms of making a record on Wednesday he will have a chance to perform brilliantly again . When he will take the field against the West Indies in Mumbai . In this series Kohli who became the highest run-scorer in T20 cricket only 6 runs away from making a record. Kohli is just six runs away from completing 1000 T20I runs in India and with this record he will become the first Indian cricketer to achieve this feat. Martin Guptill with 1430 runs and Colin Munro 1000 runs There are only two batsmen in the world

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली टी 20 आई क्रिकेट में भी रिकॉर्ड बनाने के मामले में जबरदस्त खिलाड़ी रहे हैं और बुधवार को उनके पास एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करने का मौका होगा..जब वह मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे..इसी सीरीज में टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने कोहली घर में भी एक रिकॉर्ड बनाने से केवल 6 रन दूर खड़े हैं..कोहली भारत में 1000 टी 20 रन पूरा करने से सिर्फ छह रन दूर हैं और इस रिकॉर्ड के साथ, वे ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे..न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल 1430 रन और कॉलिन मुनरो 1000 रन के साथ ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के केवल दो बल्लेबाज हैं

#IndvsWI #ViratKohli #Rohit Sharma